केवल ₹47,400 की कीमत पर खरीदें 100Km रेंज वाला पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Komaki XGT X वन

कॉमकी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट LTD एक जानी मानी भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है । इस कंपनी की शुरुवात 2009 में हुई थी। कॉमकी कंपनी ने भारत के अंदर खुद को एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के तौर पे शोकेस कर रखा है। कॉमकी XGT X वन इस कंपनी की अभी लेटेस्ट और सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है । इस स्कूटर में आपको प्रक्टिकलिटी, अफ्फोर्डेबिलिटी और आरामदायक राइड का मेल देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Komaki XGT One
Komaki XGT One

कॉमकी XGT X वन में आपको मॉडर्न और प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक सिंगल पीस सीट देखने को मिल जाती है, जो की राइडर के लिए बैकरेस्ट के साथ आती है। इस स्कूटर को लम्बे कम्यूट के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस इंटीग्रेटेड टॉप बॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की पिल्लिओं राइडर के लिए बैकरेस्ट के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज और पैसेंजर कम्फर्ट देखने को मिल जाता है।

इसके अलावा XGT X वन में आपको फुल बॉडी क्रैश गॉर्ड देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को बुम्प और स्क्रैप पे प्रोटेक्शन देता है। इस स्कूटर में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में राइड के अनुभव को बढ़िया बनाते है। कॉमकी की यह स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको स्पीड, बैटरी लेवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी जरुरी जानकारी देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको इसकी हेडलाइट में इंटीग्रेटेड DRLs देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

कॉमकी XGT X वन भारत के अंदर आपको पांच आकर्षक विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको बैटरी और मोटर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के बेस वैरिएंट में आपको 48V की मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 28 Ah की लीड एसिड बैटरी के साथ आती है । इस स्कूटर के हायर वैरिएंट में आपको 60V की मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 28 AH या 30 AH की लीड एसिड बैटरी के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको 45 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज में इसके बेस वैरिएंट में 50 से 60 km की रेंज और टॉप मॉडल में 80 से 100 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

विशेषताबेस वैरिएंटहायर वैरिएंट
मोटर48V60V
बैटरी28 Ah लीड एसिड28 Ah या 30 Ah लीड एसिड
टॉप स्पीड45 kmph45 kmph
सिंगल चार्ज रेंज50-60 km80-100 km

You

किफायती कीमत

कॉमकी कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही एक अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांड के तौर पे मजूद है। यह कंपनी भारतीय मार्किट में हमेशा ही अपनी सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती है। अपनी नई कॉमकी XGT X वन के साथ भी इस कंपनी ने ऐसा ही किया है। इस स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹47,617 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹78,920 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

विशेषताKomaki XGT X One 48 V, 28 AhKomaki XGT X One 60 V, 28 AhKomaki XGT X One 51 V, 27 AhKomaki XGT X One 51 V, 33 AhKomaki XGT X One Advance Lithium Technology
चार्ज रेंज50-55 km/चार्ज85-100 km/चार्ज60-65 km/चार्ज85-100 km/चार्ज100-120 km/चार्ज
मूल्य (एक्स शोरूम)Rs.47,617Rs.50,896Rs.66,598Rs.73,628Rs.78,920
डाउन पेमेंट (20%)Rs.9,523Rs.10,179Rs.13,320Rs.14,726Rs.15,784
EMI (9% प्रति वर्ष, 3 वर्ष)Rs.1,415Rs.1,514Rs.1,983Rs.2,189Rs.2,349

यह भी देखिए: Maruti Suzuki जल्द लांच करेगा नई Fronx Hybrid, मिलेगी 35km/l माइलेज

Leave a Comment