अब मात्र ₹13,577 रुपए की आसान किस्तों पर मिलेगी Citroen की कूप SUV

Citroen Basalt है भारत की सबसे सस्ती प्रीमियम कूप SUV

Citroen एक जानी मानी कार मैन्युफैक्चरर है। ये फ्रेंच कंपनी दुनिया भर के ऑटोमोबाइल मार्किट में अपनी स्टाइलिश गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में Citroen कंपनी की गाड़ियों को फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। Citroen कंपनी की एक कार इस वक्त भारत में बहुत चर्चा में है। इस कार नाम Citroen Basalt है जो की एक SUV कूप है। Citroen की इस कार में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

ये कार कई आधुनिक फीचर और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आती है। अगर अपने लिए इस वक्त एक ऐसी कार की तलाश कर रहे है जो स्पोर्टी SUV डिज़ाइन के साथ आए। साथ ही अच्छी परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर भी लेके आए। तो आपके लिए Citoren कंपनी की नई आई Basalt SUV एक अच्छा विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों ये कार भारत के अंदर ऑटोमोबाइल उत्साहियों की पसंद बानी हुई है।

आकर्षक डिज़ाइन

बेसाल्ट SUV
Citroen Basalt

Citroen Basalt का डिज़ाइन आधुनिक और आकर्षक है। इसकी कूप स्टाइल बॉडी इसे स्पोर्टी लुक देती है। इस कार के फ्रंट में आपको आइकोनिक स्प्लिट ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये ग्रिल क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। Basalt SUV में आपको आधुनिक डिज़ाइन वाली LED हेडलाइट और डे टाइम रनिंग लाइट देखने को मिल जाती है। जो इस कार के एस्थेटिक को बढ़ाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 17 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

सिट्रोएन Basalt
Citroen Basalt

Citroen SUV अपने खंड में सबसे अच्छी परफॉरमेंस देने वाली गाड़ियों में से एक है । इस कार में आपको वही इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है जो C3 हैचबैक में दिए गए है। जिसमे से पहला विकल्प 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये पावरफुल इंजन 110 PS की पावर और 205 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही दूसरा इंजन विकल्प 1.2 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 82 PS की पावर और 115 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन विकल्पपावर (PS)टार्क (Nm)
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन110205
1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन82115

किफायती कीमत

Citroen कंपनी इस वक्त भारत के अंदर अपना मार्किट शेयर बढ़ाने में लगी हुई है। जिसके चलते इस कंपनी ने अपनी हर एक कार को भारत में बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। Citroen की Basalt भी भारत में बहुत कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.83 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (लाख)डाउन पेमेंट (लाख)EMI (₹)
Basalt यू7.991.6013,577
Basalt प्लस9.992.0016,706
Basalt प्लस टर्बो11.492.3019,407
Basalt मैक्स टर्बो12.282.4620,634
Basalt मैक्स टर्बो DT12.492.5020,984
Basalt प्लस टर्बो AT12.792.5621,715
Basalt मैक्स टर्बो AT13.622.7222,926
Basalt मैक्स टर्बो AT DT13.832.7723,207

Leave a Comment