सुजुकी का सबसे स्टाइलिश व पावरफुल स्कूटर अब आपको भी मिल सकता है इतनी आसान EMI पर

सुजुकी एवेनिस स्कूटर अब आपको मिलेगा इतने बढ़िया EMI प्लान के साथ

सुजुकी एक जापानीज ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी टू व्हीलर, कार और मरीन इंजन के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की टू व्हीलर को भारत के अंदर आकर्षक डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। भारत में इस कंपनी की Avenis स्कूटर इस वक्त बहुत चर्चा में है। ये स्कूटर अर्बन मोबिलिटी के लिए डिज़ाइन करि गई है। इस स्कूटर को सुजुकी कंपनी ने युवा ग्राहकों के लिए बनाया है।

सुजुकी Avenis एक स्टाइलिश और रिलाएबल ट्रांसपोरशन देती है। ये स्कूटर भारत में TVS की NTorq 125 और हौंडा की Grazia जैसी स्कूटरो से मुकाबला करती है। अगर आप भी उन लोगो में से एक है जो अपने लिए एक स्टाइलिश स्पोर्टी स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए सुजुकी कंपनी की ये स्कूटर एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकती है। चलिए जानते है की क्यों है सुजुकी Avenis स्कूटर इतनी खास।

प्रीमियम डिज़ाइन के साथ बिल्ट-क्वालिटी भी है ख़ास

avenis right side view 4
सुजुकी Avenis

सुजुकी Avenis में आपको आधुनिक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। जो इस स्कूटर को अर्बन कम्यूटिंग के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है। ये स्कूटर शार्प लाइन के साथ आती है जो इस स्कूटर की बॉडी को एयरोडायनामिक बनाती है। सुजुकी Avenis आधुनिक LED हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर के साथ आती है। इस स्कूटर को सुजुकी कंपनी ने भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है जैसे मैटेलिक मैट ब्लैक, मैटेलिक मैट्रिक्स ब्लू, पर्ल मैटेलिक वाइट और मैटेलिक डार्क रेड।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस और माइलेज

avenis right front three quarter
सुजुकी Avenis

सुजुकी कंपनी की Avenis में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। ये स्कूटर 124.3 cc का एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण Avenis में 8.7 PS की पावर 6750 rpm पे और 10 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये स्कूटर 55 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है। इस स्कूटर का कर्ब वजन भी मत्र 106 किलोग्राम है।

विशेषताविवरण
इंजन124.3 cc एयर कूल्ड
पावर8.7 PS @ 6750 rpm
पीक टार्क10 Nm @ 5500 rpm
माइलेज55 kmpl
कर्ब वजन106 किलोग्राम

जानिए स्कूटर के सभी वैरिएंट की कीमत व EMI प्लान

सुजुकी कंपनी की Avenis भारत के अंदर उन ग्राहकों को आकर्षित करती है जो अपने लिए एक स्टाइलिश और आधुनिक डिज़ाइन वाली स्कूटर की तलाश कर रहे है। इस स्कूटर को सुजुकी कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। सुजुकी Avenis के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹92,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹92,800 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Suzuki Avenis Base92,00018,0001,585
Suzuki Avenis Race Edition92,80018,0001,598

Leave a Comment