हीरो मोटोकॉर्प भारत की एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलाएबल और पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है।
हीरो मोटोकॉर्प अब जल्द ही भारत के अंदर 125cc के स्पोर्टी सेगमेंट में अपनी नई स्कूटर को लांच करने वाली है।
इस नई स्कूटर का नाम हीरो Xoom 125R होगा। इस स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प TVS की Ntorq 125 और सुजुकी की avenis 125 जैसी स्कूटर को टक्कर देने के लिए बनाई है।
हीरो Xoom 125R में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इसको हीरो की अन्य कन्सेर्वटिव स्कूटरों से अलग बनता है।
इस स्कूटर के फ्रंट में आपको स्पोर्टी ट्विन हेडलाइट सेटअप देखने को मिल जाता है ।
इस स्कूटरों में आपको सेगमेंट में पहेली बार कॉर्नरिंग लाइट भी देखने को मिलने वाली है। Xoom 125R के अंदर आपको चौड़ा स्टान्स और 14 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जायेंगे।