Hero जल्द लांच करेगी अपना सबसे पावरफुल स्कूटर, जानिए कीमत

Hero की Xoom 125R

हीरो मोटोकॉर्प भारत की एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलाएबल और पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। हीरो मोटोकॉर्प अब जल्द ही भारत के अंदर 125cc के स्पोर्टी सेगमेंट में अपनी नई स्कूटर को लांच करने वाली है। इस नई स्कूटर का नाम हीरो Xoom 125R होगा। इस स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प TVS की Ntorq 125 और सुजुकी की avenis 125 जैसी स्कूटर को टक्कर देने के लिए बनाई है।

आकर्षक डिज़ाइन

Xoom 125R
हीरो की Xoom 125R

हीरो Xoom 125R में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल सकता है जो की इसको हीरो की अन्य स्कूटरों से अलग बनाएगा। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको स्पोर्टी ट्विन हेडलाइट सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। यह स्कूटर में आपको सेगमेंट में पहेली बार कॉर्नरिंग लाइट भी देखने को मिलने सकती है। सूत्रों अनुसार Xoom 125R के अंदर आपको चौड़ा स्टान्स और 14 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जायेंगे।

आकर्षक फीचर

सूत्रों की माने तो हीरो Xoom 125R में आपको कई सारे फीचर देखने को मिल जायेंगे जो की टेक सव्वय रीडरों को अपनी ओर आकर्षित करते है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो की कई प्रकार की जरुरी जानकारी जैसे : स्पीड, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर, माइलेज आतियादी को दिखायेगा। Xoom 125R स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का विक्लप भी दिया जायेगा। इस स्कूटर में आपको सेगमेंट का पहला रेन प्रूफ चार्जिंग सॉकेट भी मिल सकता है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो की Xoom 125R
हीरो की Xoom 125R

हीरो मोटोकॉर्प ने अभी तक Xoom 125R के स्पेसिफिकेशन को ऑफिसियल तौर से नहीं बताया है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर में आपको 125 cc का BS6 इंजन देखने कको मिल जायेगा। यह इंजन हीरो maestro edge 125 के इंजन से थोड़ा ज्यादा पावरफुल होगा। इस स्कूटर में आपको CVT ट्रांसमिशन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 55 Kmpl की माइलेज भी दी जाएगी। परफॉरमेंस को लेके दी गई सारी जानकारी अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर से बताई नहीं गई है।

विशेषताविवरण
इंजन125 cc BS6
पावरMaestro Edge 125 से अधिक
ट्रांसमिशनCVT
माइलेज55 Kmpl

किफायती कीमत

हीरो Xoom 125R भारत के अंदर जल्द ही लांच होने वाली है। इस स्कूटर के लांच को लेके ऐसा अनुमान लगाया गया है, की इस स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प 2024 तक भारत के अंदर लांच करेगी। कुछ सूत्रों के अनुसार, इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर ₹85,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। वही इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,000 रुपए एक्स शौरूम तक जा सकती है। हीरो कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर के कीमत की जानकारी ऑफिसियल तौर पे नहीं बताई है।

यह भी देखिए: भारत में जल्द लॉन्च होंगी यह 4 नई हैचबैक गाड़ियां, जानिए कीमत और लॉन्च डेट

Leave a Comment