आखिर लांच हुई देश की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक जो देगी 323Km की लम्बी रेंज

Ultraviolette F77 Mach 2 Recon

Ultraviolette ऑटोमोटिव Pvt LTD एक बैंगलोर से शुरू की गई भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की हाई परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर Ultraviolette की F77 mach 2 recon इस कंपनी की एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। यह बाइक एक पावरफुल और स्टाइलिश मशीन है, जो की परफॉरमेंस की चाहत रखने वाले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल राइडरो को एक नया अनुभव देती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Ultraviolette F77 mach 2 recon में आपको एग्रेसिव डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको F7 से प्रेरती डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये बाइक शार्प लाइन, स्कूलपतेड़ फायरिंग एयर ट्रेलिस फ्रेम के साथ आती है। इस बाइक में पको एक्सपोज्ड बैटरी पैक देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को फ्यूचरिस्टिक और एजी लुक देता है। इस बाइक में आपको नए और आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक मार्किट में अन्य इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से अलग बनाते है।

मॉडर्न फीचर

Ultraviolette F77 Mach 2 Recon में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की राइडर के राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाते है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और राइडिंग मोड जैसी जानकारी को दिखाता है। इस बाइक में आपको तीन प्रोग्राम्ड राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक। इस बाइक में आपको ग्लाइड मोड में सबसे ज्यादा रेंज देखने को मिल जाती है। वही बैलिस्टिक मोड में आपको इसकी इलेक्ट्रिक मोटर का असली पोटेंशियल देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Ultraviolette F77 Mach 2 Recon में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 30 kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 40.2 hp की पावर और 100 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 155 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह बाइक 8 सेकंड से भी कम वक्त में 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस बाइक में आपको 10.3 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक में 323 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेती है।

पैरामीटरविवरण
इलेक्ट्रिक मोटर30 kW
पावर40.2 hp
टॉर्क100 Nm
टॉप स्पीड155 kmph
0 से 100 kmph8 सेकंड से भी कम समाय में
रेंज323

किफायती कीमत

Ultraviolette की नई F77 Mach 2 Recon इस कंपनी की एक फ्लैगशिप हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। अपनी हाई परफॉरमेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के चलते ये बाइक भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारतीय मार्किट के अंदर मत्र ₹3.99 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। इस बाइक के लिए Ultraviolette ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउनपेमेंट (Rs.)ऋण राशि (Rs.)ऋण की अवधि (महीने)EMI (लगभग ₹)
50,0003,49,0003611,463
1,00,0002,99,000369,837
1,50,0002,49,000368,210
2,00,0001,99,000366,584

यह भी देखिए: Ola के नए MoveOS 5 अपडेट में आपको मिलेंगे ने आधुनिक फीचर, जानिए कैसे करें अपडेट

Leave a Comment