अब सबकी पसंदीदा और सबसे पावरफुल Toyota Fortuner आप भी खरीद सकते हैं इतने आसान EMI पर

टोयोटा की सबसे लोकप्रिय SUV

टोयोटा की Fortuner भारतीय ग्राहकों और ऑटोमोबाइल उत्साहियों के बिच के लोकप्रिय मिड साइड SUV है। टोयोटा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों की क्वालिटी और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। टोयोटा Fortuner को उसकी रेलिएबलिटी और डिज़ाइन के लिए पसंद किया जाता है। टोयोटा Fortuner को इस कंपनी ने IMV प्लेटफार्म पे बनाया है। इस कार में आपको स्टाइल, कम्फर्ट और फीचर का मेल देखने को मिल जाता है।

  • Fortuner में स्लीक LED हेडलाइट और आकर्षक एंगुलर ग्रिल देखने को मिल जाती है।
  • ये कार 4795 mm की लम्बाई, 1855 mm की चौड़ाई और 1835 mm की ऊंचाई के साथ आती है।
  • इस कार में आपको 11 स्पीकर का साउंड सिस्टम, वायरलेस्स चार्ज और ड्यूल जोन AC जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

बोल्ड डिज़ाइन और आकर्षक फीचर

Toyota Fortuner
टोयोटा Fortuner

टोयोटा Fortuner में आपको कमाडिंग रोड प्रजेंस देखने को मिल जाती है। ये कार बोल्ड और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में एग्रेसिव स्टान्स और मजबूत करैक्टर लाइन देखने को मिल जाती है। Fortuner में स्लीक LED हेडलाइट और आकर्षक एंगुलर ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है। ये कार 4795 mm की लम्बाई, 1855 mm की चौड़ाई और 1835 mm की ऊंचाई के साथ आती है।

इस कार में आपको स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है। टोयोटा Fortuner को मजबूत बॉडी ऑन फ्रेम आर्किटेक्चर पे बनाया गया है जिसके चलते इसमें आपको अच्छी डियूराबिलिटी और शानदार ऑफ रोड क्षमताये देखने को मिलती है। इस कार के केबिन में हाई क्वालिटी मटेरियल का प्रयोग देखने को मिल जाता है। टोयोटा की ये कार 8 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इस कार में आपको 11 स्पीकर का साउंड सिस्टम, वायरलेस्स चार्ज और ड्यूल जोन AC जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

15.54 kmpl की शानदार माइलेज

fortuner 1 1
टोयोटा Fortuner

टोयोटा Fortuner में पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार दो पॉवरट्रेन के विकल्प में आती है : पेट्रोल और डीजल। इस कार में 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन इस कार में 166 PS की पावर और 245 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में 5 स्पीड का मैन्युअल और छे स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। दूसरा इंजन विकल्प 2.8 लीटर के डीजल इंजन का दिया गया है। इस इंजन के कारण Fortuner में 204 PS की पावर और 500 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 11 kmpl से लेके 15.54 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

इंजन प्रकारइंजन क्षमतापावर (PS)पीक टॉर्क (Nm)गियरबॉक्स विकल्प
पेट्रोल इंजन2.7 लीटर166 PS245 Nm5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक
डीजल इंजन2.8 लीटर204 PS500 Nm6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक

सेफ्टी फीचर और कीमत

सेफ्टी के लिए टोयोटा कंपनी सात एयर बैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, ट्रैक्शन कण्ट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचरो का इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको 5 स्टार की ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग देखने को मिल जाती है। टोयोटा Fortuner MG Gloster, जीप Meridian और Skoda Kodiaq जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹33.43 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹51.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Fortuner 4X233,43,0006,68,60053,447
Fortuner 4X2 AT35,02,0007,00,40055,986
Fortuner 4X2 Diesel35,93,0007,18,60057,464
Fortuner 4X2 Diesel AT38,21,0007,64,20061,099
Fortuner 4X4 Diesel40,03,0008,00,60064,015
Fortuner 4X4 Diesel AT42,32,0008,46,40067,687
Fortuner GR S 4X4 Diesel AT42,32,0008,46,40067,687

यह भी देखिए: अब मात्र ₹1.60 लाख की किफायती डाउन पेमेंट पर मिलेगी नई Honda Amaze गाडी – देखिए पूरा प्लान

Leave a Comment