सबसे पहले जानिए BYD की नई eMAX 7 इलेक्ट्रिक गाडी के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

BYD eMAX 7 बानगी सबसे पावरफुल 7-सीटर इलेक्ट्रिक गाडी

भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट में BYD एक लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। इस कार कंपनी का पूरा नाम बिल्ड योर ड्रीम है। ये कार पहले एक बैटरी मैन्युफैक्चरर थी जो इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देख अब इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है। ये एक चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है जो भारत के साथ साथ विदेशी कार मार्किट में भी अपनी गाड़ियों की टेक्नोलॉजी और फीचर के लिए जानी जाती है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त कई ग्राहक अपने लिए एक फॅमिली ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल की तलाश कर रहे है ।

ऐसे में BYD ने इस डिमांड और मार्किट को भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD eMAX 7 को लांच किया था। ये कार भारत के अंदर एक शानदार इलेक्ट्रिक MPV के तौर पे सामने आती है। ये कार उन ग्राहकों के लिए बनाई गई है जो अपने पुरे परिवार के साथ घूमना चाहते है लेकिन इको फ्रेंडली तरीके से। अगर आप भी उन्ही ग्राहकों में से एक है तो आपके लिए ये एक अच्छा विकल्प है। आइये जानते है की क्यों है BYD eMAX 7 भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

BYD eMAX 7
BYD eMAX 7

BYD eMAX 7 में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है। ये कार आधुनिक एस्थेटिक के साथ आती है। इस कार में बोल्ड ग्रिल भी दी गई है। eMAX 7 में कैस्टल डायमंड LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है जो इस कार को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है। BYD की ये कार आरामदायक और स्पेसियस केबिन के साथ आती है। इसमें आप 6 से 7 लोगो को बैठा कर सफर कर सकते है। इसके इंटीरियर में हाई क्वालिटी मटेरियल का उपयोग किया गया है। BYD eMAX 7 12.8 इंच के रोटेटिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इस कार में आपको 5 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

BYD eMAX 7
BYD eMAX 7

BYD की eMAX 7 पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी नहीं रखती है। इस कार में आपको दो प्रकार की बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है। जिसमे से पहला विकल्प 55.4 kwh की बैटरी का है। ये बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलके इस कार में 163 PS की पावर और 310 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस बैटरी के कारण eMAX 7 में 420 km की रेंज देखने को मिल जाती है। वही दूसरा बैटरी विकल्प 71.8 kwh की बैटरी का है। ये बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर के मिलके 204 PS की पावर और 310 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 530 Km की रेंज भी देखने को मिल जाती है।

बैटरी क्षमतापावरटार्करेंज
55.4 kWh163 PS310 Nm420 km
71.8 kWh204 PS310 Nm530 km

क्या है कीमत

BYD eMAX 7 में आपको अच्छी परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। ये कार भारत के अंदर मजूद सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक MPV गाड़ियों में से एक है । BYD ने अपनी इस कार को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। BYD eMAX 7 के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹26.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹29.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI (₹)
eMAX 7 Premium 6Str26,90,0005,38,00057,078
eMAX 7 Premium 7Str27,50,0005,50,00058,377
eMAX 7 Superior 6Str29,30,0005,86,00062,297
eMAX 7 Superior 7Str29,90,0005,98,00063,597

Leave a Comment