जीरो XFE इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
जीरो मोटरसाइकिल की शुरुवात 2006 में हुई थी। इस कंपनी का हेडक्वॉर्ट कैलिफ़ोर्निया USA में है। यह कंपनी असल में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को दुनिया भर में इनकी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए पसंद किया जाता है। जीरो कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल फ्रेमवर्क देखने को मिल जाता है। इस कंपनी की FXE इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अभी हाल ही में भारत के अंदर टेस्टिंग करते हुए देखि गई है। आइये जानते है की क्यों जीरो की नई FXE इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

जीरो FXE इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्ट्राइकिंग डिज़ाइन के साथ आएगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सुपरमोटो स्टाइलिंग फीचर जैसे कॉम्पैक्ट प्रोफाइल और एग्रेसिव लाइन देखने को मिल जायेंगे। ये फीचर इस स्कूटर को रुग्गेट और स्पोर्टी लुक देंगे। इस स्कूटर में आपको ADV जैसे फ्रंट स्टाइलिंग देखने को मिल जाएगी। जीरो की FXE इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको गोल LED हेडलैंप दिए जायेंगे।
ये स्कूटर सिंगल सीट सेटअप के साथ आएगी। इस बाइक में आपको उठे हुए हैंडलबार और मिड सेट फुटपेग देखने को मिल जायेंगे, जो की इस स्कूटर को अर्बन कम्यूटिंग और ऑफ रोड एडवेंचर दोनों के लिए आरामदायक बनाएंगे। जीरो FXE में आपको 17 इंच के एलाय व्हील भी दिए जायेंगे, जो की इस बाइक को अगिलिटी और स्टेबिलिटी देंगे। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल शोवा के 41 mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और रियर मोनो शॉक सस्पेंशन सिस्टम के साथ आएगी।
दमदार परफॉरमेंस

जीरो की FXE में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी।कुछ सूत्रों के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको 7.2 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर 137 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इसमें आपको 46 bhp की पीक पावर और 105 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 169 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में बड़े ही आराम से देदेती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
बैटरी क्षमता | 7.2 kWh |
टॉप स्पीड | 137 kmph |
पीक पावर | 46 bhp |
पीक टार्क | 105 Nm |
रेंज | 169 km |
किफायती कीमत
जीरो FXE भारत के अंदर अभी तक लांच नहीं हुई है। लेकिन ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अब जल्द ही भारत के अंदर लांच कर दी जाएगी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भारतीय सड़को पे टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। जीरो की इस नई आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत को लेके कंपनी दवारा अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत भारत में मत्र ₹20.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।