यो एज इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है। इस वक्त भारत के अंदर कई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर सामने आरहे है। इन्ही में से एक यो बाइक्स है, जो की गुजरात से शुरू की गई एक EV कंपनी है। इस कंपनी का मुख्य लक्ष्य सस्टेनेबल अर्बन मोबिलिटी को भारत के अंदर प्रमोट करना है। यह कंपनी इस वक्त अपना पूरा ध्यान ऐसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने पे लगा रही है, जो की एक्सेसिबल, एफ्फिसिएंट और मॉडर्न हो। ताकि यह स्कूटर अर्बन ग्राहकों की रोज़ की जरूरतों को पूरा कर सके। इस कंपनी की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।
इस स्कूटर का नाम यो एज है । ये स्कूटर इस कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को यंग अर्बन राइडर के लिए एक इकोनोमिकल ट्रांसपोरशन सलूशन के रूप में लांच किया गया था। अपने प्रैक्टिकल डिज़ाइन और अफ्फोर्डेबिलिटी के कारण यह स्कूटर भारत के अंदर इतनी ज्यादा लोकप्रिय होती चली जा रही है। अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे है, तो यो एज एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह स्कूटर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

यो एज इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिंपल और फंक्शनल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर कॉम्पैक्ट और लाइटवेट बिल्ड के साथ आती है । इस स्कूटर को इस तरह से बनाया गया है, की यह स्कूटर शहर के ट्रैफिक में बड़ी ही आराम से चलाई जा सकती है । इस स्कूटर के फ्रंट एप्रन में आपको LED हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जाते है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की बैटरी लेवल और स्पीड जैसी बेसिक जानकारी को दिखता है।
दमदार परफॉरमेंस

यो एज इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अच्छे डिज़ाइन के साथ साथ अच्छी परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 250 kw की पीक पावर आउटपुट देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस स्कूटर में 25 kmph की टॉप स्पीड बड़े ही आराम से देदेती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 60 km की रेंज भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 0.6 kwh की VRLA बैटरी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर 0 से 100% तक चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लेलेती है।
स्कूटर मॉडल | यो एज इलेक्ट्रिक स्कूटर |
---|---|
मोटर | 250 किलोवॉट पीक पावर आउटपुट |
टॉप स्पीड | 25 kmph |
रेंज | 60 km |
बैटरी | 0.6 किलोवॉट-घंटा VRLA |
चार्जिंग समय | 7 से 8 घंटे |
किफायती कीमत
यो बाइक्स की यो एज इलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत के अंदर यंग राइडर के लिए एक कमपेल्लिंग विकल्प है । इस स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और अफ्फोर्डेबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच की गई है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹49,086 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
नकद भुगतान (₹) | ऋण राशि (₹) | EMI (₹) |
---|---|---|
10,000 | 29,086 | ₹907 |
20,000 | 9,086 | ₹283 |
30,000 | 19,086 | ₹594 |
40,000 | 9,086 | ₹283 |
यह भी देखिए: मात्र ₹6.49 लाख की कीमत पर लांच हुई नई Maruti Suzuki Swift, मिलेगी कमाल की सेफ्टी