अब इतने बढ़िया ऑफर व डील के साथ मिलेगी नई Yezdi Adventure बाइक, जानिए नई कीमत

Yezdi Adventure

Yezdi नाम को भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में हमेशा से ही एडवेंचर और रुग्गड़ मोटरसिकलिंग के से जोड़ा गया है। Yezdi मोटरसाइकिल असल में Czech कंपनी है जो की भारत के अंदर अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस वाली और रुग्गड़ बॉडी वाली मोटरसाइकिल के लिए पसंद की जाती है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस कंपनी का बहुत बड़ा लॉयल फैन बेस है। इस कंपनी की एक मोटरसाइकिल इस वक्त भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच बहुत लोकप्रिय है।

इस बाइक का नाम Yezdi Adventure है। Yezdi कंपनी की ये बाइक असल में उन फ्लैगशिप मॉडल में से एक है जो कटिंग एज टेक्नोलॉजी, डायनामिक परफॉरमेंस और अनोखे डिज़ाइन का वादा करती है। ये मोटरसाइकिल Yezdi कंपनी की ब्रांड लिगेसी को आगे ले जाती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो ये बाइक आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है Yezdi Adventure भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

 Yezdi Adventure
Yezdi Adventure

नई Yezdi Adventure में आपको बोल्ड मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है। ये बाइक ऐस्थेटि अपील और फंक्शनलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस बाइक को ड्यूल क्रैडल फ्रेम पे बनाया गया है। ये फ्रेम इस मोटरसाइकिल में स्टेबिलिटी और राइड क्वालिटी लाता है। Yezdi Adventure में 15.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ये मोटरसाइकिल स्लीक टैंक रेल के साथ आती है। Yezdi कंपनी की ये बाइक भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको आल LED लाइटिंग भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

 Yezdi Adventure
Yezdi Adventure

नई Yezdi Adventure मोटरसाइकिल भारत के अंदर एक पावरफुल ऑफ रोड मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 334 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है । ये मोटरसाइकिल 29.6 PS की पावर 8000 rpm पे और 29.8 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करता है । इस बाइक को हाईवे और ऑफ रोड ट्रेल दोनों पे ही रोबस्ट परफॉरमेंस देने के लिए बनाया गया है। Yezdi Adventure में आपको 33.07 Kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार334 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड
पावर29.6 PS @ 8000 rpm
पीक टार्क29.8 Nm @ 6500 rpm
माइलेज33.07 kmpl

क्या है कीमत

नई Yezdi Adventure मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में भारत के अंदर सबसे बढ़िया एडवेंचर मोटरसाइकिल में से एक है। इस बाइक में ऑफ रोड ट्रेल के लिए पावरफुल परफॉरमेंस और रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। वही राइडर के कम्फर्ट के लिए इसमें आपको कई मॉडर्न फीचर भी दिए गए है । इस बाइक को Yezdi मोटरसाइकिल ने भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। Yezdi Adventure की कीमत भारत में मत्र ₹2.10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (20%)EMI
Yezdi Adventure मैट – टोर्नाडो ब्लैक₹2,09,900₹41,980₹6,837
Yezdi Adventure मैट – मैग्नाइट मैरून₹2,12,900₹42,580₹6,911
Yezdi Adventure ग्लॉस – वुल्फ ग्रे₹2,15,900₹43,180₹6,986
Yezdi Adventure ग्लॉस – ग्लेशियर व्हाइट₹2,19,900₹43,980₹7,080

Leave a Comment