Yamaha R15 V4 अब आपको मिलेगी मात्र ₹3,900 की आसान EMI पर, जानिए पूरा प्लान

यामाहा की नई R15 V4

यामाहा मोटर कंपनी एक जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ग्लोबली अपनी टू व्हीलर की एडवांस टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर यामाहा की R15 एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक को किफायती कीमत पे स्पोर्टी लुक व् परफॉरमेंस देने के लिए पसंद किया जाता है । भारतीय मार्किट में इस वक्त R15 का वर्शन 4 लेटेस्ट है। आइये जानते है की क्या है R15 V4 भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

R15 V4
R15 V4

नई यामाहा R15 V4 में आपको एस्थेटिक और एयरोडायनामिक का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये बाइक यामाहा की हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल जैसे R1 और R7 से प्रेरित होके डिज़ाइन की गई है। R15 V4 में आपको एग्रेसिव लाइन और बोल्ड रोड प्रजेंस देखने को मिल जाती है। ये बाइक फुल फायरिंग के साथ आती है, इसके फुल फायरिंग होने के कारण इसमें आपको कम से कम ड्रैग देखने को मिलता है। यामाहा ने अपनी इस स्पोर्ट बाइक में LED हेडलाइट और टेल लाइट दी है ।

इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। यामाहा ने अपनी इस बाइक में राइडर के कम्फर्ट पे भी ध्यान दिया है। R15 V4 में आपको स्प्लिट सीट देखने को मिल जाती है जो की स्पोर्टी लुक के साथ राइडर के कम्फर्ट का भी ख्याल राखी है। इस बाइक में आपको रियर सेट फुटपेग देखने को मिल जाते है, जो की ऑप्टीमल राइडिंग पोस्चर देने में मदद करते है।

दमदार परफॉरमेंस

R15 V4
R15 V4

नई यामाहा R15 V4 में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड चार स्ट्रोक वाला SOHC इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 18.4 PS की पावर 10000 rpm पे और 14.2 Nm का पीक टार्क 7500 rpm पे पैदा करके देता है। इस बाइक में आपको 55.20 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। साथ ही ये बाइक 140 Kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

क्या है कीमत

यामाहा मोटर भारतीय मार्किट में हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। भारत के अंदर यामाहा ने अपनी R15 V4 को एक शुरुवात फायरिंग मोटरसाइकिल के रूप में निकला है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर बहुत ही किफायती राखी गई है। ये बाइक मत्र ₹1,83,464 रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाती है, और मत्र ₹1,98,543 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्य (₹)डाउन पेमेंट (25%)EMI (5 वर्ष, 10% वार्षिक)
R15 V4 Metallic Red₹ 1,83,464₹ 45,866₹ 3,894
R15 V4 Dark Knight₹ 1,84,465₹ 46,116₹ 3,906
R15 V4 Racing Blue₹ 1,88,464₹ 47,116₹ 3,974
R15 V4 M₹ 1,97,664₹ 49,416₹ 4,091
R15 V4 MotoGP Edition₹ 1,98,543₹ 49,635₹ 4,105

यह भी देखिए: मात्र ₹1500 की आसान किस्तों पर खरीदें Bajaj Platina 110 बाइक

Leave a Comment