यामाहा R15 V4 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

यामाहा R15 V4

यामाहा मोटर कंपनी की शुरुवात 1955 में हुई थी । यह कंपनी मोटरसाइकिल निर्माण में एक ग्लोबल लीडर है । इस कंपनी को इनके इनोवेटिव इंजन, प्रिसिशन इंजीनियरिंग और परफॉरमेंस के प्रति कमिटमेंट के लिए जानी जाती है। यामाहा कंपनी आइकोनिक क्रूजर से लेके वर्ल्ड बीटिंग MotoGP मोटरसाइकिल तक सब सेगमेंट में एक रिच हेरिटेज के साथ आती है। यामाहा कंपनी को भारत के अंदर भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

यामाहा कंपनी की R15 एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जिसको की कोई भी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है। यह बाइक एग्रेसिव परफॉरमेंस, शार्प हैंडलिंग और थ्रिलिंग राइडिंग अनुभव के लिए जानी जाती है। अगर आप भी रफ़्तार के शौक़ीन है, और स्पोर्ट फायरिंग मोटरसाइकिल की तलाश में है, तो आपके लिए यामाहा की R15 V4 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा R15 V4
यामाहा R15 V4

यामाहा की R15 V4 में आपको एग्रेसिव और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की यामाहा की ही एक पावरफुल मोटरसाइकिल YZF R1 से प्रेरित है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन, ट्विन LED हेडलाइट और मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को एक पावरफुल स्टान्स देता है । बाइक में आपको क्लिप ऑन हैंडलबार भी देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको सात रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को आकर्षक बनाते है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा R15 V4
यामाहा R15 V4

यामाहा की R15 V4 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है, जो की वेरिएबल वाल्व एक्टुएशन के साथ आता है । इस बाइक में आपको 18.4 PS की पावर और 14.2 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 40 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। यह बाइक मत्र 4 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस बाइक में आपको 145 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है ।

पैरामीटरविवरण
मोटरसाइकिल मॉडलयामाहा R15 V4
इंजन धारक155 cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
इंजन टेक्नोलॉजीवेरिएबल वाल्व एक्टुएशन
पावर18.4 PS
टॉर्क14.2 Nm
माइलेज40 kmpl
0 से 60 kmph की रफ़्तार4 सेकंड
टॉप स्पीड145 Kmph

किफायती कीमत

यामाहा की R14 V4 को यामाहा कंपनी ने भारत के अंदर कई वैरिएंट में लांच किया है। यामाहा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी मोटरसाइकिलो को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने R15 V4 के साथ भी ऐसा ही किया है। इस बाइक को भी यामाहा ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है । इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.82 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹) EMI
(₹)
डाउनपेमेंट (लगभग 25%)
यामाहा R15 V4 मेटैलिक रेड1,82,3005,89145,575
यामाहा R15 V4 डार्क नाइट1,83,3005,99845,825
यामाहा R15 V4 रेसिंग ब्लू / इंटेंसिटी व्हाइट / विविड मैजेंटा1,87,3006,06746,825
यामाहा R15 V4 M1,96,5006,34249,125
यामाहा R15 V4 M MotoGP एडिशन1,97,7006,38649,425

Leave a Comment