Yamaha की नई R15 V4 स्पोर्ट्स बाइक अब आपको मिलेगी केवल ₹3,844 रुपए की आसान EMI पर

यामाहा R15 V4

यामाहा एक जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की क्वालिटी और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी को किफायती कीमत पे हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल लांच करने के कारण बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। भारतीय ग्राहकों के बिच यामाहा की R15 V4 एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों है यामाहा R15 V4 भारतीय मार्किट में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

R15 V4
R15 V4

नई यामाहा R15 V4 में आपको स्पोर्टी और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस मोटरसाइकिल में पोएर्फॉर्मन्स क्षमताओं को दिखाने के साथ साथ इससे एस्थेटिक अपील भी देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक फायरिंग दी गई है। ये स्लीक फायरिंग इस मोटरसाइकिल को फ्यूचरिस्टिक लुक देती है। यामाहा की नई R15 V4 में आपको एग्रेसिव लाइन और शार्प कंटूर देखने को मिल जाता है।

इस मोटरसाइकिल में आपको यामाहा R1 और YZF R6 से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। R15 V4 में आपको फॉरवर्ड लीनिंग पोस्चर दिया गया है जो की स्पोर्ट मोटरसाइकिल में आम बात है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। ये टैंक न केवल मोटरसाइकिल को और बेहतर दिखता है बल्कि कॉर्नरिंग के वक्त राइडर को मोटरसाइकिल पे ग्रिप बनाने में भी मदद करता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको फूल LED टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल LED हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर और टेल लाइट के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

1 24
R15 V4

नई यामाहा R15 V4 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड चार स्ट्रोक वाला SOHC सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 18.4 PS की पीक पावर और 14.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। R15 V4 की टॉप स्पीड 140 kmph है और इस मोटरसाइकिल में आपको 55.20 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन155 cc लिक्विड कूल्ड चार स्ट्रोक SOHC सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर18.4 PS
टार्क14.2 Nm
टॉप स्पीड140 kmph
माइलेज55.20 kmpl

क्या है कीमत

यामाहा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई यामाहा R15 V4 के साथ भी ऐसा ही किया है। यह मोटरसाइकिल आपको भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। यामाहा R15 V4 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.82 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.98 lakh रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (20%)EMI
Yamaha R15 V4 Metallic Red₹1,82,300₹36,460₹3,844
Yamaha R15 V4 Dark Knight₹1,83,300₹36,660₹3,865
Yamaha R15 V4 Racing Blue, Intensity White, and Vivid Magenta₹1,87,300₹37,460₹3,950
Yamaha R15 V4 M₹1,97,700₹39,540₹4,138
Yamaha R15 V4 M MotoGP Edition₹1,98,000₹39,600₹4,150

Leave a Comment