Yamaha ने भारत में लांच किया अपना सबसे पावरफुल स्कूटर, जानिए कीमत

Yamaha की नई 2024 Aerox 155

यामाहा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी हाई परफॉरमेंस वाली टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी यामाहा कंपनी अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड प्रीमियम टू व्हीलर व्हीकल के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। यामाहा ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई 2024 aerox 155 स्कूटर को लांच किया है। यह स्कूटर असल में अर्बन राइडर के लिए बनाई गई है, जो की अपने लिए एक प्रैक्टिकल और परफॉरमेंस ओरिएंटेड पावरफुल मशीन की तलाश करते है।

यामाहा कंपनी का रेसिंग में एक बहुत ही पुराना और रिच हेरिटेज रहा है, और यह कंपनी अपनी उसी अनुभव को अपनी इस नई स्पोर्ट्स स्कूटर में भी दिखती है। अगर आप भी इस वक्त किसी हाई परफॉरमेंस स्कूटर की तलाश में है, जो की किफायती कीमत पे देखने को मिले। तो आपके लिए यामाहा की नई Aerox 155 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 Aerox 155
2024 Aerox 155

यामाहा की नई Aerox 155 में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को मार्किट में मजूद सभी अन्य स्कूटर से अलग बनता है। इस स्कूटर में आपको प्रोमिनेन्ट X आकार का मोटिफ देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्लीक ड्यूल हेडलाइट और शार्पली एंगल फायरिंग देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको एयरोडायनामिक डिज़ाइन दिया गया है। जो की इस स्कूटर के एस्थेटिक को न केवल बढ़ाता है, लेकिन स्कूटर की परफॉरमेंस ko भी बेहतर बनता है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 Aerox 155
2024 Aerox 155

यामाहा की नई 2024 aerox 155 में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 155 cc का चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन वेरिएबल वाल्व एक्टुएशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको 15 PS की पावर 8000 RPM पे और 14 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 48.62 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन धनात्मक155 cc, चार स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर
इंजन तकनीकवेरिएबल वाल्व एक्टुएशन
पावर15 PS @ 8000 RPM
टॉर्क14 Nm @ 6500 RPM
टॉप स्पीड120 kmph
माइलेज48.62 kmpl

किफायती कीमत

2024 की यामाहा aerox 155 भारत के अंदर अर्बन और यंग राइडरो के लिए एक कपलिंग विकल्प है। इस स्कूटर में आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी, स्पोर्टी परफॉरमेंस और एग्रेसिव डिज़ाइन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को यामाहा ने भारत के अंदर अपनी अन्य टू व्हीलर जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.29 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिए: नई Hyundai Creta अब आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत और EMI प्लान पर

Leave a Comment