Yamaha की पावरफुल बाइक अब आप भी खरीद सकते हैं मात्र ₹5,700 की EMI पर

यामाहा की MT 15 V2

भारत के अंदर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में यामाहा एक बहुत ही लोकप्रिय और भरोसेमंद बाइक मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने एग्रेसिव और एजी डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। यामाहा एक जापानीज कंपनी है, जो की अपनी जापानीज टेक्नोलॉजी के लिए बहुत प्रसिद्ध है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त यामाहा की MT 15 V2 एक बहुत ही ज्यादा चर्चित मोटरसाइकिल है। इस बाइक को इसके आकर्षक डिज़ाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

यह एक स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है, जो की उन राइडरो के लिए बनाई गई है जो थ्रिल राइड का अनुभव करना चाहते है। अगर आप भी इस वक्त एक ऐसी नेकेड स्टाइल मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की एक रिलाएबल इंजन के साथ आये और थ्रिल राइड का अनुभव दे। तो आपके लिए यामाहा की MT 15 V2 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

MT 15 V2
MT 15 V2

यामाहा की नई MT 15 V2 में आपको मेनसिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को डार्क वारियर की झलक देता है। इस बाइक में आपको शार्प ड्यूल हेडलाइट LED DRLs के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक भी दिया गया है, जो की स्कूलपतेड़ एक्सटेंशन के साथ आता है। इस बाइक में आपको शार्पली एंगल टेल सेक्शन दिया गया है, जो की इस बाइक को डायनामिक प्रोफाइल देता है। यह बाइक भारत के अंदर अनेक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

MT 15 V2
MT 15 V2

यामाहा की MT 15 V2 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 8500 आरपीएम पे 18.4 PS की पावर और 6500 आरपीएम पे 14.1 Nm का पीक टार्क पैदा करके देता है । इस बाइक में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक को इसके निंबले हैंडलिंग और स्पोर्टी करैक्टर के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाइक में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन टाइप155 cc लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक
पावर8500 आरपीएम पर 18.4 PS
टॉर्क6500 आरपीएम पर 14.1 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल
टॉप स्पीड140 kmph

किफायती कीमत

यामाहा की MT 15 V2 भारत के अंदर कई वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। इस बाइक को यामाहा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.68 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.74 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह बाइक उन लोगो के लिए एक कमपेल्लिंग प्रोपोज़िशन है, जो की अपने लिए एक स्टाइलिश, फीचर पैक और एक्ससिटिंग स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (20%)EMI (10% वार्षिक ब्याज, 3 वर्ष अवधि)
Yamaha MT 15 V2 STDRs. 1,68,000Rs. 33,600Rs. 5,725
Yamaha MT 15 V2 DeluxeRs. 1,72,700Rs. 34,540Rs. 5,886
Yamaha MT 15 V2 MotoGP EditionRs. 1,73,500Rs. 34,700Rs. 5,914

यह भी देखिए: 490Km रेंज और पावरफुल मोटर के साथ KIA की 7-सीटर EV होगी लांच

Leave a Comment