Yamaha की पावरफुल बाइक अब इतनी सस्ती कीमत और आसान EMI प्लान पर

यामाहा की नई MT 15 मोटरसाइकिल

यामाहा मोटर कंपनी की शुरुवात 1955 में हुई थी। यह एक जापानी मल्टीनेशनल कारपोरेशन है, जो की अपने मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग के रिच हेरिटेज के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर ये कंपनी अपनी रिलायबिलिटी, इनोवेशन और हाई परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर यह कंपनी स्ट्रीट बाइक से लेके स्कूटर तक सभी प्रकार के टू व्हीलर का निर्माण करती है। भारत के अंदर इस वक्त यामाहा कंपनी की MT सीरीज एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल सीरीज है।

इस सीरीज को पावरफुल और कैरेक्टरफूल मोटरसाइकिल को क्राफ्ट करने के इसके कमिटमेंट के लिए जाना जाता है। इसी सीरीज की यामाहा MT 15 इस वक्त भारत के अंदर सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस बाइक में आपको तगड़ी परफॉरमेंस, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा MT 15
यामाहा MT 15

यामाहा की नई MT 15 में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है, जो की स्कूलपतेड़ सीट और शार्प LED हेडलाइट के साथ आता है। यह शार्प LED हेडलाइट इस बाइक को मिनर्सिंग लुक देती है। इस बाइक में आपको अप साइड डाउन फ्रंट फोर्क देखने को मिल जाते है । इसके अलावा इस बाइक को भारत के अंदर यामाहा कंपनी ने 15 आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल चैनल ABS भी देखने को मिल जाता है ।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा MT 15
यामाहा MT 15

यामाहा की MT 15 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है । यह पावरफुल इंजन इस बाइक में VVA सिस्टम के साथ आता है, जो की इस बाइक में स्मूथ पावर डिलीवरी देने में मदद करता है। इस बाइक में आपको 10,000 rpm पे 18.4 PS की पावर और 7,500 rpm पे 14.1 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 100 Kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। यह बाइक 45 kmpl के शानदार माइलेज के साथ आती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन155 cc लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
पावर10,000 rpm पे 18.4 PS
टार्क7,500 rpm पे 14.1 Nm
टॉप स्पीड100 Kmph
माइलेज45 kmpl

किफायती कीमत

यामाहा की MT 15 भारतीय मार्किट के अंदर उन राइडरो के लिए एक कमपेल्लिंग प्रोपोज़िशन है, जो की अपने लिए एक स्टाइलिश, फीचर पैक और एक्ससिटिंग मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। यामाहा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। यामाहा की MT 15 भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच हुई है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,68,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,73,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलकीमतडाउन पेमेंटEMI (मासिक)
Yamaha MT 15 V2 STDRs. 1,68,000Rs. 33,600Rs. 4,568
Yamaha MT 15 V2 DeluxeRs. 1,72,700Rs. 34,540Rs. 4,689
Yamaha MT 15 V2 MotoGP EditionRs. 1,73,500Rs. 34,700Rs. 4,711

यह भी देखिए: Ola S1 Pro स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है भारी खर्च

Leave a Comment