केवल ₹34,200 रुपए देकर घर लाएं Yamaha की पावरफुल व स्टाइलिश बाइक, जानिए प्लान

यामाहा की नई FZX मोटरसाइकिल

यामाहा कंपनी की शुरुवात 1955 में हुई थी। यह एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज मल्टी नेशनल कारपोरेशन है, जो की दुनिया भर में अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी का एक रिच रेसिंग हेरिटेज रहा है। यह कंपनी भारतीय ग्राहकों के बिच इसके इनोवेशन के लिए प्रसिद्ध है। भारत के अंदर यामाहा की FZX इस वक्त एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। यह बाइक असल में टाइमलेस्स डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के बिच के गैप को भरती है।

इस बाइक को पहेली बार अर्ली 1980s में लांच किया गया था। उस वक्त यह बाइक अपने पावरफुल इंजन और स्पोर्टी हैंडलिंग के लिए चर्चित थी। 2021 में यामाहा ने अपनी इसी मोटरसाइकिल को एक नए इटरेशन के साथ लांच किया है। यामाहा की FZX अब नई जनरेशन के राइडरो को टारगेट करती है। इस बाइक में आपको अच्छी परफॉरमेंस, टाइमलेस्स डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का अच्छा मेल देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा FZX
यामाहा FZX

यामाहा की FZX भारत के अंदर नियो रेट्रो डिज़ाइन के साथ आती है । यह बाइक असल में ओरिजिनल FZX को ट्रिब्यूट देते हुए, कुछ कंटेम्पररी एस्थेटिक को इनकोरपोरेट करती है। इस बाइक में आपको गोल हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और उपस्वेप्ट टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में क्लासिक स्पोर्ट मोटरसाइकिल का सेंस लाता है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको क्रोम प्लेटेड अंडर काव्ल इंजन प्रोटेक्शन के लिए देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा FZX
यामाहा FZX

यामाहा की FZX में आपको फ्यूल इंजेक्टेड पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक 149 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है। यह इंजन इस बाइक में 7250 rpm पे 12.2 bhp की पावर और 5500 rpm पे 13.3 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस बाइक में आपको 45 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को डेली कम्यूटे के लिए इकोनोमिकल बनती है। इस बाइक में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

पैरामीटरविवरण
इंजन149 cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड
पावर12.2 bhp @ 7250 rpm
पीक टार्क13.3 Nm @ 5500 rpm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज45 kmpl
टॉप स्पीड120 kmph

किफायती कीमत

यामाहा की FZX एक बजट फ्रेंडली मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को यंग और अर्बन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये वो ग्राहक है, जो की अपने लिए स्टाइलिश और प्रैक्टिकल कम्यूटर बाइक की तलाश में है। यामाहा कंपनी ने अपनी इस FZX बाइक को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है । इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.37 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.40 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्य (औसत एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (25%)EMI(10% प्रति वर्ष, 3 वर्षों की अवधि)
FZ X मैट कॉपर और मैट काला₹ 1,37,093₹ 34,273₹ 4,845
FZ X डार्क मैट ब्लू₹ 1,38,091₹ 34,523₹ 4,881
FZ X क्रोम₹ 1,40,592₹ 35,148₹ 4,947

यह भी देखिए: Hyundai ने लांच की 420Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कीमत

Leave a Comment