Yamaha ने लांच की किफायती कीमत पर पावरफुल बाइक, मिलेगी केवल ₹2,400 रुपए की EMI पर

यामाहा की नई FZS FI V4 STD

जब जब पावरफुल जापानीज स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की बात सामने आती है। तब यामाहा मोटर कंपनी का नाम हमेशा ही याद आता है। यमाः एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को इनकी टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट में इस वक्त FZS FI V4 एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको मॉडर्न फीचर और एफसीएनसी का सही मेल देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है नई यामाहा FZS FI V4 भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2 38
यामाहा FZS FI V4

यामाहा FZS FI V4 में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये बाइक मस्कुलर बिल्ड के साथ आती है। इसमें आपको स्ट्राइकिंग बॉडी ग्राफ़िक और स्लीक बॉडी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको शार्प लाइन और एग्रेसिव फ्रंट भी दिया गया है। ये मोटरसाइकिल एडवांस LED हेडलैंप के साथ आती है। इन LED हेडलैंप के कारण इस बाइक में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया विजिबिलिटी और कंटेम्पररी लुक देखने को मिल जाता है।

यामाहा FZS FI V4 में आपको रोबस्ट फ्यूल टैंक भी दिया गया है। यामाहा कंपनी की ये मोटरसाइकिल 790 mm के साथ आती है। इस बाइक में आपको स्टेबल राइडिंग प्रोफाइल और स्टाइलिश लाइन देखने को मिल जाती है। इसके अलावा FZS V4 का कर्ब वजन भी मत्र 136 किलोग्राम रखा गया है। जिसके कारण इसमें आपको बढ़िया हैंडलिंग देखने को मिल जाती है। यामाहा कंपनत ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर 8 आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।

दमदार परफॉरमेंस

1 36
यामाहा FZS FI V4

यामाहा FZS FI V4 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 149 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल इंजन इस बाइक में 12.4 PS की पावर 7250 rpm पे और 13.3 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको अच्छी पावर के साथ बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। FZS FI V4 में 46 kmpl की बढ़िया माइलेज दी गई है। वही इसके टॉप स्पीड की बात करे तो ये मोटरसाइकिल 115 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

फीचरविवरण
इंजन149 cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर12.4 PS @ 7250 rpm
टार्क13.3 Nm @ 5500 rpm
माइलेज46 kmpl
टॉप स्पीड115 kmph

क्या होगी कीमत

यामाहा FZS FI V4 भारत के अंदर अपने सैमगेंट में एक बढ़िया मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको अच्छी परफॉरमेंस, माइलेज और स्टाइल का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यामाहा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने FZS FI V4 के साथ भी ऐसा ही किया है। ये बाइक भी भारत के अंदर बहुत ही आकर्षक कीमत पे देखने को मिल जाती है। यामाहा की इस बाइक की कीमत मत्र ₹1,29,400 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,29,900 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI
Yamaha FZS-FI V4 STD₹1,29,400₹19,410₹2,310
Yamaha FZS-FI V4 Deluxe₹1,29,900₹19,485₹2,319

Leave a Comment