Yamaha FZ S FI बाइक अब आपको मिलेगी ₹3,900 की EMI पर, जानिए पूरा प्लान

Yamaha FZ S FI

Yamaha की FZ S FI एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है, जो की अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, फ्यूल एफिशिएंसी और कम्फर्ट के लिए जानी जाती है। इस बाइक को यामाहा मोटर ने बनाया है, जो की एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में एक जापानीज कंपनी, यामाहा मोटर कंपनी की ही सब्सिडरी कंपनी है। आइये जानते है की क्यों यामाहा की नई FZ S FI मोटरसाइकिल है, भारत के ग्राहकों के लिए इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा FZ S FI
यामाहा FZ S FI

यामाहा की नई FZ S FI में आपको शार्प और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फुट टैंक, मस्कुलर हेडलैंप और स्लीक टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है। यह बाइक भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको बोल्ड लुक दिया गया है। यह बाइक दो लेवल वाली आरामदायक सीट के साथ आती है। इस बाइक में आपको इसकी सीट में बढ़िया कुशिओनिंग देखने को मिल जाती है, जो की इस मोटरसाइकिल को लम्बे सफर के लिए बढ़िया बनाती है।

मॉडर्न फीचर

यामाहा की नई FZ S FI में आपको मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक में राइडर के कम्फर्ट का पूरा ख़याल रखा गया है। इस बाइक में आपको नेगेटिव LCD डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है । इसके अलावा इस बाइक में आपो इको इंडिकेटर भी देखने को मिल जाता है, जो की फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाता है। यामाहा की FZ S FI में आपको सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

4 5
यामाहा FZ S FI

यामाहा की नई FZ S FI में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड 149 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन, इस बाइक में 12.2 hp की पीक पावर और 13.3 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 45 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको जो इंजन दिया गया है, जो BS6 एमिशन नॉर्म का पालन करता है।

विशेषताविवरण
इंजन149 सीसी, फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर12.2 hp
टॉर्क13.3 Nm
माइलेज45 kmpl
एमिशन नॉर्मBS6

किफायती कीमत

यामाहा कंपनी भारतीय मार्किट में हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। ग्राहकों को इस कंपनी की मोटरसाइकिल में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस और फीचर रिलायबिलिटी के साथ देखने को मिल जाते है। यामाहा ने अपनी FZ S FI को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 1,22,280 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वेरिएंटमूल्यडाउन पेमेंट (25%)EMI (मासिक)
FZ S FI स्टैंडर्ड₹ 1,22,280₹ 30,570₹ 3,919
FZ S FI डीलक्स₹ 1,23,281₹ 30,820₹ 3,947

यह भी देखिए: कम कीमत में सुपरबाइक की तलाश हुई ख़तम, Benelli ने लांच की सबसे सस्ती बाइक

Leave a Comment