60km/l माइलेज के साथ Yamaha की पावरफुल बाइक अब मिलेगी किफायती कीमत पर

Yamaha FZ FI बाइक

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में यामाहा कंपनी की FZ FI एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। यह बाइक अफ्फोर्डेबिलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और स्पोर्टी डिज़ाइन के ब्लेंड के लिए जानी जाती है। इस बाइक को यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ने बनाया है। यह कंपनी असल में जानी मानी जापानीज मल्टी नेशनल कारपोरेशन यामाहा मोटर कंपनी की ही सब्सिडरी कंपनी है। इस बाइक को रिलाएबल और प्रैक्टिकल मोटरसाइकिल के तौर पे यामाहा ने बनाया है।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा FZ FI
यामाहा FZ FI

यामाहा की FZ FI में आपको मस्कुलर और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और प्रोमिनेन्ट फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में दयनामिस्म लाता है। इस बाइक में आपको एर्गोनॉमिकल्ल्य डिज़ाइन सीट देखने को मिल जाती है, जो की आरामदायक राइडिंग पोस्चर के साथ आती है। इस बाइक में आपको हेडलाइट क्लस्टर स्टाइलिश डिज़ाइन ले साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक के टेल लाइट में आपको इंटीग्रेटेड रियर फेंडर देखने को मिल जाते है।

इस बाइक में आपको नेगेटिव LCD यूनिट वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल लेवल और ओडोमीटर जैसी जानकारी को दिखता है। यह बाइक भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम फ्रंट व्हील पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा FZ FI
यामाहा FZ FI

यामाहा की FZ FI में आपको फ्यूल इंजेक्टेड 149 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में परफॉरमेंस और फ्यूल एफ्फिसिएन्सी का अच्छा बैलेंस देता है। इस बाइक में आपको 12.4 hp की पावर 7250 rpm पे और 13.3 Nm का पीक टार्क 5500 Rpm पे देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको 115 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 60 कंप्ल की बढ़िया माइलेज भी दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड
इंजन ध्वनि149 सीसी
पावर12.4 hp @ 7250 rpm
टॉर्क13.3 Nm @ 5500 rpm
टॉप स्पीड115 kmph
माइलेज60 kmpl

किफायती कीमत

यामाहा FZ FI एक बजट फ्रेंडली मोटरसाइकिल है। इस बाइक को यामाहा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 1,16,153 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,16,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस बाइक में आपको प्रक्टिकलिटी, डिज़ाइन और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अपने सेगमेंट में खास बनता है।

वेरिएंटमूल्यडाउनपेमेंटEMI (प्रतिमासिक)
FZ FI मेटैलिक₹ 1,16,153₹ 23,230.60₹ 3,481.44
FZ FI मैट₹ 1,16,500₹ 23,300₹ 3,487.84

यह भी देखिए: Yamaha का सबसे पावरफुल व स्पोर्टी स्कूटर अब आप भी खरीद सकते हैं सस्ती कीमत पर

Leave a Comment