अब सबसे ज्यादा माइलेज वाला Yamaha Fascino S स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

यामाहा की नई Fascino S

यामाहा जो की एक जानी मानी जापानीज मल्टी नेशनल कारपोरेशन है, यह हमेशा से ही भारत के अंदर अपनी मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई Fascino S को भारत के अंदर लांच किया है। यह स्कूटर भारत के अंदर यामाहा की Fascino सीरीज में एक नई पेशकश है। इस स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस, मॉडर्न स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है यामाहा की ये नई स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Fascino S
Fascino S

यामाहा की नई Fascino S में आपको क्लासिक यूरोपियन डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको एलेगेंट कर्व और स्मूथ लाइन देखने को मिल जाती है, जो की टाइमलेस सोफिस्टिकेशन को दर्शाती है। इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में आपको स्टाइलिश हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में मॉडर्निटी का टच देते है। यह स्कूटर भारत के अंदर तीन आकर्ष रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : मैट ब्लैक, मैट रेड और प्रीमियम मैट डार्क ब्लू।

आंसर बैक फीचर

यामाहा की इस नई Fascino S की सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया इंनोवाटिए ” आंसर बैक ” फीचर है। अभी तक यह फंक्शन सिर्फ कार में ही देखने को मिल जाता था। पहेली बार ये फीचर आपको किसी टू व्हीलर पे देखने को मिल रहा है। इस फीचर के चलते अब आप क्राउडेड पार्किंग स्पेस में भी अपनी स्कूटर को बड़े ही आराम से ढूंढ पाओगे। इस स्कूटर में दिया गया ये फीचर राइडर को फ़ोन एप्लीकेशन के मदद से Fascino S के टर्न इंडिकेटर और हॉर्न को कुछ समय के लिए एक्टिवटे करने में मदद करता है।

दमदार परफॉरमेंस

Fascino S
Fascino S

यामाहा की नई Fascino S में आपको कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 125 cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह एक फ्यूल इंजेक्टेड (Fi) ब्लू कोर इंजन है। यह इंजन इस स्कूटर में 8.04 bhp की पीक पावर और 10.3 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर को यामाहा ने अर्बन कम्यूट और हाईवे क्रुइसिंग के लिए बनाया है। इस स्कूटर में आपको ब्लू कोर टेक्नोलॉजी के चलते बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
नामयामाहा Fascino S
इंजन125 cc, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन
पीक पावर8.04 bhp
पीक टार्क10.3 Nm
उद्देश्यअर्बन कम्यूट और हाईवे क्रुइसिंग
टेक्नोलॉजीब्लू कोर

किफायती कीमत

यामाहा कंपनी भारत में हमेशा से ही अपनी हर एक टू व्हीलर को उसके सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई Fascino S के साथ भी ऐसा ही किया है। यह स्कूटर भी आपको भारत के अंदर इसके सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹93,730 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹94,530 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिए: Honda की प्रीमियम SUV अब आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत और आसान EMI पर

Leave a Comment