भारत में जल्द लांच होगी नई Raptee T30 इलेक्ट्रिक बाइक
Raptee Energy एक जानी मानी और लोकप्रिय भारतीय स्टार्टअप कंपनी है। इस कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन का निर्माण करना है जो हाई परफॉरमेंस के साथ आये।
इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी एक नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस मोटरसाइकिल का नाम Raptee T 30 है।
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारतीय मोटरसाइकिल उत्साही और ग्राहक बहुत पसंद कर रहे है।
नई लांच हुई Raptee T 30 में स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है।
ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंटेम्पररी डायमंड आकार के हेडलैंप के साथ आती है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में शार्प लाइन और आधुनिक एस्थेटिक भी देखने को मिल जाता है।
ये लेक्ट्रिक बाइक स्प्लिट सीट सेटअप के साथ दी गई है। स्प्लिट सीट होने के कारण इसमें पिल्लिओन और राइडर दोनों को ही आरामदायक राइड का अनुभव मिलता है।