Mahindra की SUVs को भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्किट में भी इसलिए पसंद किया जाता है। क्युकी इनकी SUVs रुग्गड़ बिल्ड और डिज़ाइन के साथ आती है।
महिंद्रा की एक नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV को लेके इस वक्त सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट और ग्राहक चर्चा कर रहे है। इस नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV का नाम BE 05 है।
महिंद्रा की नई BE 05 में आपको बोल्ड और कैप्टिवटिंग डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। ये SUV एग्रेसिव और मस्कुलर एस्थेटिक के साथ आएगी।
इस कार में आपको लम्बे C अकार के LED DRLs देखने को मिल जायेंगे जो इस कार को अनोखा लुक देंगे। महिंद्रा अपनी इस नई इलेक्ट्रिक SUV में स्लीक हेडलाइट और नए डिज़ाइन की ग्रिल देगी।
ये सभी डिज़ाइन एलिमेंट इस कार को मॉडर्न स्टाइल देने में मदद करेंगे । इस कार के साइड प्रोफइल में आपको कूप जैसे रूफलाइन दी जाएगी।
नई आने वाली महिंद्रा BE 05 में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस SUV को महिंद्रा अपने नए INGLO प्लेटफार्म पे बनाएगी।