भारत में अब लांच होगी सबसे पावरफुल 1000cc बाइक

भारत के अंदर इस वक्त एक नई मोटरसाइकिल को लेके सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और गरख बहुत ही उत्सुक है।  

इंडियन मोटरसाइकिल जो की एक अमेरिकाल मोटरसाइकिल ब्रांड है। ये कंपनी जल्द ही भारत के अंदर अपनी Scout Bobber Sixty मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है।  

इंडियन मोटरसाइकिल कंपनी की बाइक को दुनिया भर में इनकी बिल्ड क्वालिटी, दमदार परफॉरमेंस और क्रुइसिंग फीचर के लिए पसंद की जाती है। 

इंडियन की Scout Bobber Sixty एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो क्लासिक डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आते हुए मॉडर्न फीचर लाती है।  

इंडियन कंपनी की नई आने वाली Scout Bobber Sixty में आपको क्लासिक बोबर एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन और क्लीन लाइन के साथ आती है। 

इस मोटरसाइकिल में रॉ परफॉरमेंस और एसेंस पे ध्यान दिया गया है। जिसके चलते ये सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट का ध्यान अपनी ओर खिचती है। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP