TVS स्कूटर आप भी खरीद सकते हैं केवल ₹2,500 रुपए देकर

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर सबसे पुरानी स्कूटर मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी की इस्थापना 1978 में हुई थी।  

TVS की जुपिटर 125 भारतीय मार्किट में एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। 

इस स्कूटर को इसकी प्रक्टिकलिटी, कम्फर्ट और मॉडर्न फीचर के लिए पसंद किया जाता है। 

TVS जुपिटर 125 में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, ज की मॉडर्न एलिमेंट के साथ आता है और इस स्कूटर को क्लासिक स्कूटर का चार्म देता है।  

इस स्कूटर में आपको क्रोम के एक्सेंट, स्लीक हेडलाइट डिज़ाइन और स्कूलपतेड़ बॉडी पैनल भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को प्रीमियम लुक देते है । 

इसके अलावा इस स्कूटर में आपको आरामदायक सीट, सप्सियस अंडर सीट स्टोरेज और इंटीग्रेटेड लगेज रैक भी देखने को मिल जाता है, जो की प्रक्टिकलिटी को बढ़ाता है। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP