नई Triumph Speed T4 हुई इतनी किफायती कीमत पर लांच

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहक एक नई आई मोटरसाइकिल के लिए बहुत उत्साहित है। 

इस नई मोटरसाइकिल को ट्राइंफ मोटरसाइकिल नमक एक ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर ने भारत में लांच किया है। 

ट्राइंफ ने जो मोटरसाइकिल अभी हाल ही में लांच करि है उसका नाम ट्राइंफ स्पीड T4 है। 

ये मोटरसाइकिल क्लासिक स्टाइलिंग, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉरमेंस के साथ आती है। ट्राइंफ कंपनी की ये बाइक कंपनी के क्राफ्ट्समैनशिप और हेरिटेज को दर्शाती है। 

ट्राइंफ स्पीड T4 में आपको मॉडर्न क्लासिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल रेट्रो चार्म को कंटेम्पररी इंजीनियरिंग से जोड़ने का काम करती है ।  

इस मोटरसाइकिल में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलाइट और मिनिमलिस्टिक रियर एन्ड देखने को मिल जाता है। ये बाइक 806 mm की सीट हाइट के साथ आती है।  

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP