Toyota Urban Cruiser Taisor

पिछले कुछ दिनों में टीज़र जारी होने के बाद टोयोटा ने ओफ़फिशियली भारत में अपनी नई गाडी अर्बन क्रूज़र टैसर लॉन्च कर दी है।

यह एसयूवी लोकल मार्केट में कंपनी की सबसे अफोर्डेबल ऑफरिंग है। 

टोयोटा ने इसे दो इंजन ऑप्शन और कई वैरिएंट में ऑफर किया है जिससे अफोर्डेबल और प्रीमियम ग्राहकों को उनका परफेक्ट मॉडल लेने में कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े। 

अपने फीचर्स को मारुती की फ्रोंक्स से शेयर करते हुए भी नई टोयोटा टैसर खुद को मामूली बाहरी अपडेट के साथ अलग करता है 

जिसमें नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर और एक रि डिज़ाइन किया गया हेक्सागोनल ग्रिल सेक्शन शामिल है।  

कार का हेडलैंप क्लस्टर, बम्पर एरिया और रियर डिज़ाइन जैसे एलिमेंट फ्रोंक्स की याद ज़रूर दिलाता हैं। 

जानिए ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान