Toyota Innova Hycross GX(O)

टोयोटा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी है। 

इस कंपनी को रिलायबिलिटी और कम्फर्ट का प्रायवाची भी कहा जाता है। टोयोटा कंपनी की इन्नोवा भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय MPV गाड़ियों में से एक है। 

टोयोटा अब भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई कार, इन्नोवा ह्यक्रोस MPV के टॉप स्पेस मॉडल GX(o) को लांच करने वाली है। 

इस वैरिएंट को खर तौर से उन लोगो के लिए बनाया जायेगा, जो की अपनी गाडी में प्रीमियम फीचर चाहते है लेकिन हाइब्रिड पॉवरट्रेन नहीं। 

टोयोटा की इस नई इन्नोवा ह्यक्रोस GX(o) में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और प्रीमियम टेक लोडेड इंटीरियर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। 

आइये जानते है की क्यों होगी ये नई आने वाली टोयोटा की कार इतनी खास। 

जानिए लांच डेट व कीमत