Toyota Innova Hycross

टोयोटा करिलोस्कर मोटर जो की असल में टोयोटा मोटर कारपोरेशन की ही एक सब्सिडरी कंपनी है, वो भारत में कई सालो से ऑटोमोटिव उद्योग में एक डोमिनेटिंग फाॅर्स रही है। 

टोयोटा कंपनी को दुनिया भर में उनकी गाड़ियों में मिलने वाली कमाल की रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। 

टोयोटा कंपनी भारत के अंदर एक बहुत ही बड़ी और लोकप्रिय ऑटोमोबाइल ब्रांड है। 

टोयोटा कंपनी की innova Hycross, इन्नोवा लाइनअप के इसी लिगेसी को आगे ले जाती है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा कंटेम्पररी डिज़ाइन और फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। 

टोयोटा की इन्नोवा ह्यक्रोस में आपको दो प्रकार के पावर ट्रैन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 2 लीटर का पेट्रोल इंजन और सोफिस्टिकेटेड पांचवी जनरेशन का सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम 

इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 172 hp की पावर और 197 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । 

जानिए इस गाडी की ऑन-रोड कीमत और पूरा EMI प्लान