टोयोटा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रेलिएबलिटी और दमदार परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।
भारत के अंदर टोयोटा की fortuner एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मिड साइज SUV है।
टोयोटा की fortuner को यह जापानी कंपनी 2004 से बनती चली आरही है। इस कार को हिलक्स पिकअप ट्रक के प्लेटफार्म पे बनाया जाता है।
इस कार में आपको रुग्गड़ कपाबिलिटी, आरामदायक सीटिंग और रिलायबिलिटी के लिए जाना जाता है।आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।
टोयोटा की fortuner में आपको बोल्ड ग्रिल फ्रंट में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको शार्प प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाती है।
इस कार में आपको मस्कुलर व्हील आर्च देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को प्रोमिनेन्ट करैक्टर देते है। इस कार में आपको स्लीक टेल लाइट और रूफ स्पोइलर देखने को मिल जाता है।