Tata Tiago EV अब मिलेगी सस्ती कीमत पर 

टाटा मोटर एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में बढ़िया सेफ्टी फीचर और अपने इनोवेशन के लिए जानी जाती है। 

टिआगो EV में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जैसा डिज़ाइन आपको टाटा की गैसोलीन पावर टिआगो में देखने को मिल जाता है। 

इस कार में आपको दो प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है : 19.2 kwh बैटरी और 24 Kwh बैटरी। 

इस कार में आपको छोटी बैटरी में 250 km की रेंज और बड़ी बैटरी से 315 km की शानदार रेंज देखें को मिल जाती है। 

9.2 Kwh वाले वैरिएंट में आपको 60 bhp की पावर और 105 NM का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार में आपको 24 kwh वाले वैरिएंट में 74 bhp की पावर और 114 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। 

इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹11.89 लाख रुपए तक जाती है। 

जानिए Tiago EV का पूरा EMI प्लान