जानिए क्यों है नई टाटा Safari भारत के अंदर इतनी खास 

टाटा Safari भारत के अंदर टाटा मोटर की एक फ्लैगशिप SUV है। इस कार को इसकी रिलायबिलिटी, इनोवेटिव फीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन के चलते बहुत पसंद किया जाता है। 

टाटा मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। 

नई टाटा Safari में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस कार में पावर और एलेगन्स को दर्शाता है। 

टाटा Safari में आपको नई परमेट्रिक ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये कार क्रोम ट्रिम के साथ आती है जो की इस कार को प्रीमियम अपील देती है। 

इसके अलावा Safari में आपको फूल LED हेडलैंप और एन्ड तो एन्ड कनेक्टेड LED DRLs दी गई है। ये LED लाइटिंग सिस्टम इस कार में विजिबिलिटी बढ़ाने के साथ साथ कार को मॉडर्न एस्थेटिक भी देती है। 

Safari में टाटा मोटर ने स्कूलपतेड़ बॉडी लाइन और मस्कुलर व्हील आर्च दिए है। जो की इस कार को इम्पोसिंग स्टान्स देते है।  

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP