टाटा पंच SUV को खरीदना हुआ आसान

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त माइक्रो SUV का चलन बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है। 

टाटा कंपनी की पंच इस वक्त माइक्रो SUV सेगमेंट में भारत के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। 

इस कार में आपको बोल्ड डिज़ाइन, इम्प्रेससिवे सेफ्टी फीचर और कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग का मेल देखने को मिल जाता है। 

टाटा पंच में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की स्पोर्टी डायनामिक को रुग्गड़ SUV करैक्टर के साथ मिलता है। इस कार में आपको स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन दिया गया है।  

इस कार में आपको बोल्ड ग्रिल और ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को SUV का पेर्सोना देती है। 

इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको मस्कुलर व्हील आर्च और 15 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP