टाटा नेक्सॉन EV के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

भारत के अंदर इस वक्त ऑटोमोबाइल मार्किट में इलेक्ट्रिक SUV की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में टाटा मोटर की Nexon EV भारत के अंदर बहुत चर्चा में है।  

ये इलेक्ट्रिक SUV असल में टाटा मोटर की लोकप्रिय कार Nexon का ही इलेक्ट्रिक अवतार है। 

टाटा मोटर ने अभी कुछ समय पहले अपनी Nexon EV का नया फेसलिफ्ट अवतार निकला था। 

इस नए अपडेट ने न केवल Nexon EV में कॉसमेटिक बदलाव लाये बल्कि इसमें कई आधुनिक फीचर भी बेहतर किये गए है।

टाटा Nexon EV का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक और फ्यूचरिस्टिक दिया गया है। ये कार स्लीक LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है।  

इस कार में आपको अपडेट के बाद अब नए डिज़ाइन का फ्रंट बम्पर देखने को मिल जाता है जो की वर्टीकल एलिमेंट के साथ आता है। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP