Tata Altroz Racer को खरीदना अब और किफायती 

भारत के अंदर इस वक्त टाटा मोटर ने एक नई परफॉरमेंस ओरिएंटेड हैचबैक को लांच किया है 

यह कार असल में टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार, Altroz का ही एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड वर्शन है। 

इस कार का नाम Altroz Racer है। यह कार भारत के अंदर परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का शानदार मेल लेके आई है । 

टाटा की Altroz Racer में आपको एक स्पोर्टिनस की झलक देखने को मिल जाती है।  

इस कार में आपको ड्यूल पेंट स्कीम देखने को मिल जाती है, जो की ब्लैक रंग के एक्सेंट के साथ आती है । 

इस कार में आपको ट्विन रेसिंग वाइट स्ट्रिप भी दी गई है, जो की बोनट से रूफ तक जाती है, और इस कार में दयनामिस्म का टच लाती है। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP