River भारत के अंदर एक जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप है। इस कंपनी को भारतीय ग्राहकों दवारा बहुत पसंद पसंद किया गया है।
River कंपनी की Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर अपने आकर्षक डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर के कॉम्बिनेशन के कारण बहुत पसंद की जाती है।
River Indie को सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरो की SUV भी बोला जाता है। River कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी इस लोकप्रिय स्कूटर को नया अपडेट दिया है।
इस नए अपडेट के चलते अब ये स्कूटर पहले से भी ज्यादा बेहतर हो गई है। साथ ही इस स्कूटर की कीमत भी अब पहले से अधिक हो चुकी है।
नई River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब एक डेडिकेटेड रिवर्स बटन देखने को मिल जाता है। ये बदलाव इस कंपनी ने ग्राहकों के दिए गए फीडबैक को सुनके लाया है।
नई Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में दो नए आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है: ग्रे और वाइट।