केवल ₹74,990 रुपए की कीमत पर लांच हुई Revolt RV1 

रिवोल्ट मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। ये कंपनी की शुरुवात गुरुग्राम से की गई थी।  

रिवोल्ट मोटर भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट में अपनी कटिंग एज टेक्नोलॉजी और राइडिंग अनुभव के चलते बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हो चुकी है। 

इस कंपनी ने भारत के अंदर अभी हाल ही में अपने लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए एक नई मोटरसाइकिल को लांच किया है । इस मोटरसाइकिल का नाम रिवोल्ट RV1 है। 

ये बाइक असल में इस कंपनी के इको फ्रेंडली कम्यूटिंग के कमिटमेंट को दर्शाती है । रिवोल्ट मोटर ने इस मोटरसाइकिल में यूजर सेंट्रिक डिज़ाइन और एडवांस फीचर दिए है 

रिवोल्ट RV1 में आपको मॉडर्न एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।  

ये मोटरसाइकिल स्टर्डी फ्रेम के साथ आती है जो 250 किलोग्राम की पेलोड कैपेसिटी इस मोटरसाइकिल को देता है। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP