ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिन्होंने अपने नए S1X मॉडल के 4kW वैरिएंट से काफी साड़ी ब्रांड को दिया झटका।
ओला ने बिलकुल किफायती कीमत पर नए S1X स्कूटर में 4kW बैटरी पैक दिया जिसके साथ ये 190 किलोमीटर तक की रेंज निकालने में सक्षम है।
केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको परफॉरमेंस तो बढ़िया मिलती ही है व साथ में अपने आधुनिक फीचर के साथ ये व्हीकल आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।
नए ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर व बैटरी जो आपके हर प्रकार के कामों में बढ़िया साथ दे सकती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक बढ़िया 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो देती है 6kW की पीक पावर।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक बढ़िया फास्ट चार्जर जो केवल 5 घंटों में स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है।