Ola S1 Pro इ-स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है भारी खर्च

ओला इलेक्ट्रिक का सबसे प्रीमियम इ-स्कूटर है S1 Pro जनरेशन 2। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इसमें आपको पावरफुल मोटर व बैटरी मिल जाती हैं।  

इस इ-स्कूटर में आती है एक 11kW पीक पावर वाली BLDC हब-मोटर जिसको पावर मिलती है 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। 

इस मोटर व बैटरी की मदत से ओला S1 Pro निकालता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 195 किलोमीटर की दूरी तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। 

इस इ-स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। 

आप अगर इस बैटरी को बदलवाना चाहते हैं तो आपको लगभग ₹85,000 रुपए का खर्च आएगा। 

अगर आप आज ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये आपको मात्र ₹1,29,999 रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। 

जानिए Ola S1 Pro का EMI प्लान