Ola ने लांच की देश की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक

भारत के अंदर ओला इलेक्ट्रिक एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी के टू व्हीलर को इनके इनोवेटिव डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। 

ये कंपनी शुरू से ही भारतीय स्कूटर मार्किट में राज करती आरही है। लेकिन अब इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट में भी अपने कदम रखे है।  

ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ समय पहले अपनी नई इलेक्ट्रीक बाइक Roadster को भारत में लांच किया था। 

ओला की नई Roadster इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये बाइक फ्यूचरिस्टिक एस्थेटिक और फंक्शनल इंजीनियरिंग के साथ आती है ।  

इस मोटरसाइकिल में आपको स्टॉकिंग एयरोडायनामिक बॉडी दी गई है। ये बॉडी न केवल Roadster के विसुअल अपील को बढ़ती है बल्कि इस मोटरसाइकिल में परफॉरमेंस को भी बढ़ती है । 

ओला इलेक्ट्रिक की ये मोटरसाइकिल मोनोलिथिक स्ट्रक्चर फ्रेम का इस्तेमाल करती है जो इस मोटरसाइकिल को हल्का रखता है और स्टेबिलिटी बढ़ाता है। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP