Nissan ने पेश की अपनी नई किक्स SUV

निसान ने न्यूयॉर्क मोटर शो 2024 में अपनी ओफ्फिक्लाल डेब्यू से पहले नई निसान किक्स का अनावरण किया है। 

किक्स का यह लेटेस्ट वर्शन सभी डायमेंशन में थोड़ा बड़ा है और मित्सुबिशी एक्स-फोर्स एसयूवी के साथ सिमिलरटीज शेयर करता है, 

पहले, आउटगोइंग किक्स एसयूवी के बाजार के आधार पर दो अलग-अलग वैरिएंट थे। 

भारत को डस्टर और कैप्चर जैसी रेनॉल्ट और निसान एसयूवी के साथ साझा किए गए B0 प्लेटफॉर्म पर आधारित वर्शन प्राप्त हुआ, 

जबकि दूसरा वर्शन उत्तरी अमेरिका, आसियान क्षेत्र और अन्य बाजारों में बेचे जाने वाले V प्लेटफॉर्म पर आधारित था 

नई दूसरी पीढ़ी की किक्स अब मित्सुबिशी की आसियान बाजार एक्सफोर्स एसयूवी पर आधारित सभी बाजारों के लिए एक ही मंच पर उपलब्ध है। 

जानिए कब तक होगी ये गाडी लांच और क्या होगी कीमत 

यहाँ जानिये