₹4,620 की EMI पर मिलेगी TVS की सबसे पावरफुल बाइक

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर इस वक्त तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। 

साथ ही ये कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर एक्सपोर्टर भी है । इस कंपनी की मोटरसाइकिल को इनकी रिलाएबल और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। 

भारत के अंदर TVS मोटर कंपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोडपड बनाती है। इस कंपनी की Apache RR 310 असल में एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है।  

इस मोटरसाइकिल को BMW motoraad और TVS मोटर ने साथ मिलके बनाया है । 

Apache RR 310 में आपको शानदार परफॉरमेंस एस्थेटिक अपील के साथ देखने को मिल जाती है।  

Apache RR 310 की बॉडी एयरोडायनामिक एफिशिएंसी के साथ आती है क्युकी इसमें आपको मत्र 0.26 का ड्रैग कोएफ़िशिएंट देखने को मिल जाता है।  

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP