जावा एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को इनकी क्लासिक स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
जावा असल में महिंद्रा और महिंद्रा ग्रुप की ही एक सब्सिडरी कंपनी है।
इस ब्रांड ने पिछले कुछ ही सालो में भारत के अंदर खुद को एक डोमिनेटिंग ब्रांड के पे खड़ा करा है। जावा की perak इस कंपनी की एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है।
जावा की perak में आपको केवल आकर्षक डिज़ाइन ही नहीं, बल्कि दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है । इस बाइक में आपको 334 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 इंजन देखने को मिल जाता है।
यह इंजन इस बाइक में 30.2 bhp की पावर और 32.74 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 130 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
इसके अलावा इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है। यह बाइक 30 kmpl की माइलेज के साथ आती है।