hero मोटोकॉर्प एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अब तैयारी कर रही है भारत के अंदर अपनी एक नई स्पोर्टी स्कूटर Xoom 125R को लांच करने की।
इस स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने 2023 के EICMA इवेंट पे शोकेस किया था, तबसे लेके आज तक यह स्कूटर भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा चर्चा में है।
हीरो मोटोकॉर्प की शुरुवात 1984 में हुई थी। यह कंपनी को इनकी गाड़ियों में मिले वाली फ्यूल एफिशिएंसी और रेलिएबलिटी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
यह कंपनी केवल भारत में ही नहीं बल्कि 40 से भी अधिक देशो में अपनी गाड़ियों को बेचती आरही है।
भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर और पैशन जैसी कई आइकोनिक टू व्हीलर को लांच किया है।
इस कंपनी की आरही ये नई स्कूटर, Xoom 125R भी भारत के अंदर आते है बज्ज मचने वाली है।
जानिए क्या है इस स्कूटर की कीमत और कब तक होगी लांच