150 Km रेंज के साथ लॉन्च हुई नहीं रेवोल्ट RV400 BRZ

भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में काफी ग्रोथ हुई है, इलेक्ट्रिक व्हीकल की दिशा में काफी चेंज हुए हैं। कर्रेंटली, भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है 

और गुजरात बेस्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मैन्युफैक्चरर रेवोल्ट मोटर्स ने देश में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है 

रिवोल्ट RV400 BRZ में RV400 के जैसा एक स्टैण्डर्ड डिज़ाइन है। इसमें एक स्लीक और स्पोर्टी मिलता है, जो पांच वाइब्रेंट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक। 

नोटेबल फीचर्स में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं, जो इसे आधुनिक अपील देते हैं। 

यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्टार्ट करने के लिए एक मैकेनिकल की से इक्विप्ड है और एक स्मार्ट-की ऑप्शन भी ऑफर करती है। 

इसका वेट 115 Kg है और यह मोटरसाइकिल 1350 mm का व्हीलबेस और 814 mm की सीट हाइट के साथ आती है।  

जानिए इस इ-बाइक की पूरी कीमत व EMI प्लान