Kia ने लांच किया Sonet का सबसे सस्ता वैरिएंट

भारत में, किआ ने 2024 किआ सोनेट के चार नए वेरिएंट पेश किए हैं। कंपनी ने इसकी रेंज का और एक्सपैंड किया है और टोटल ट्रिम नंबर 23 तक ला दी है। 

नए वेरिएंट में सनरूफ ऑप्शन के साथ HTE (O) और HTK (O) शामिल हैं, जो 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन दोनों के साथ उपलब्ध हैं। 

नई फीचर्स के जुड़ने के बावजूद, 2024 किआ सोनेट के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन ऑफर करता है। 

यह अपडेट किआ की अपने वैरिएंट लाइनअप को रिफ्रेश करने और अपने लोकप्रिय मॉडलों में नई फीचर्स जोड़ने की स्ट्रेटेजी का पार्ट है। 

सोनेट के साथ, सेल्टोस मिडसाइज़ एसयूवी और कैरेंस MPV को भी एक्सटेंडेड रेंज के साथ रिफ्रेश किया गया है। 

इसके अलावा, HTE और HTK वेरिएंट चुनने वाले ग्राहकों के पास अब तीन नई कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं – ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू और प्यूटर ऑलिव। 

जानिए इस गाडी की कीमत और EMI प्लान