टाटा मोटर एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल जायंट है। यह कंपनी भारत के अंदर अब सस्टेनेबल फ्यूचर की ओर बढ़ रही है।
यह कंपनी भारत के अंदर अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी कदम रख चुकी है। टाटा मोटर की टिआगो EV एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जो की सितम्बर 2022 में लांच हुई थी।
इस कार को टाटा मोटर ने इको कॉन्ससियस ग्राहकों के लिए बनाया है, जो की अपने लिए एक प्रैक्टिकल, अफोर्डेबल और थ्रिलिंग इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस वाली गाडी की तलाश में हो।
टाटा टिआगो EV में आपको इसके इंटरनल कंबुसशन इंजन वाले वैरिएंट जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।
हलाकि इस कार में आपको इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन होने के कारण कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है।
इस कार में आपको फ्रंट ग्रिल के जगह पे ब्लैंकेड आउट पैनल देखने को मिल जाता है, जो की चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।