ओला S1 Air एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जिसमे आपको लम्बी रेंज के साथ एडवांस फीचर भी मिलते हैं। ये ब्रांड का सबसे सस्ता फीचर लोडेड इ-स्कूटर है जिसमे आपको पावर भी बढ़िया मिलती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 6000W की पीक पावर।
इस मोटर के साथ ये स्कूटर तगड़ा अक्सेलरेशन देती है व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देने में मदत करेगी।
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो IP67 रेटिंग के साथ मिलेगी।
इस बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलती है 151 किलोमीटर की IDC रेंज जो रियल वर्ल्ड में आपको 120 किलोमीटर तक मिल जाती है।
कंपनी इसके साथ आपको देती है एक पावरफुल चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।