MG Astor भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है। ये कार MG मोटर दवारा भारत में लाइ गई है।
MG मोटर एक शंघाई आधारित SAIC मोटर कारपोरेशन की सब्सिडरी कंपनी है। SAIC मोटर कारपोरेशन दुनिया भर में सातवीं सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है।
MG कंपनी की गाड़ियों को भारत के साथ साथ दुनिया भर में इनकी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए पसंद किया जाता है ।
MG Astor में आपको अच्छी परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।
MG Astor में आपको कंटेम्पररी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये कार असल में बोल्ड फ्रंट के साथ आती है । जहा आपको प्रोमिनेन्ट ग्रिल देखने को मिल जाती है।
ये ग्रिल इस कार को आकर्षक बनाने के साथ साथ इसमें बढ़िया एयरोडायनामिक भी लाती है और इंजन को ठंडा भी रखती है।